रायपुर। राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। दरअसल, रूम हीटर के कारण घर में लगी आग ने उसकी जान ले ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जांच में जुट गई है।
यह घटना आमानाका थाना क्षेत्र के टाटीबंद की है। यहां एक घर में आग लग गई और इस आग में जिंदा जलकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना के बाद जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, सुबह मृतक का बेटा घर में ताला लगाकर सामान लेने गया था, तभी घर में भीषण आग लग गई। आग के लगते ही बुजुर्ग इसकी चपेट में आ गया और 70 प्रतिशत तक झुलसकर मदद की गुहार लगाने लगा। चिख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने उसकी मदद की कोशिश की, मगर घर में ताला लगे होने के कारण वह अंदर नहीं जा पाए।
इधर सूचना के लगभग डेढ़ घंटे बाद जब फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तब तक बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि घर में आग रूम हीटर में शॉर्ट सर्किट या फिर किसी अन्य कारण से लगी होगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।





