CG – यहाँ के विद्यार्थियों ने जुनवानी में 7 दिन तक एनएसएस कैंप के दौरान जमकर बहाया पसीना संपन्न हुआ केम्प ये हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//मल्हार स्थित बद्री प्रसाद देवांगन मध्यनगरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने जुनवानी में 7 दिनों तक एनएसएस कैंप के दौरान जमकर पसीना बहाया और ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया इस दौरान उन्होंने स्वच्छता अभियान भी चलाया और ग्रामीणों को स्वच्छ गांव के फायदे भी बताएं चौक चौराहो तालाबों के आसपास खूब साफ सफाई भी इनके द्वारा किया गया,विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सात दिवसीय विशेष शिविर के सफल आयोजन पश्चात जनपद सदस्य ज्वाला प्रसाद बंजारे और पूर्व शिक्षक बैशाखु राम रजक की गरिमा मय उपस्थिति में सभी एनएसएस सिविरार्थियों को बधाई देते हुए विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार वैष्णव के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिए,वहीं बंजारे नें सेवा को सर्व परी बताते हुए,जीवन के हर क्षेत्र में सेवा के लिए तैयार रहने रहने की बात कही ताकि हमारा जीवन आसान बन सके,उक्त कार्यक्रम डॉ मनोज सिन्हा(कार्यक्रम समन्वयक एनएसएस)और डॉ कांति अंचल (जिला संगठक) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम की संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी करुणेश कुमार नापित ने किया,अतिथियों का आभार वरिष्ठ शिक्षक कमलेश कुमार कुम्हार ने किया।




