CG – कुत्ते के काटने से जिस गाय की हुई मौत, उसी का दूध पी गए…अब इस डर के साए में जी रहे ग्रामीण……

कांकेर। जिले के एक गांव में गाय की मौत के बाद दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि गाय को रैबीज संक्रमित कुत्ते ने काट लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई और कई ग्रामीणों ने उसी गाय का दूध पी लिया है। ऐसे में घबराकर ग्रामीणों की भीड़ स्वास्थ्य केंद्र में जमा हो गई।
यह घटना अंतागढ़ थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि जिस गाय की मौत हुई है उसे पागल और रेबिज संक्रमित कुत्ते ने काट लिया था और ग्रामीणों ने उसी गाय का दूध पी लिया था। घटना की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में ग्रामीण अपना इलाज कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए।
ग्रामीणों का कहना है कि भागीरथी पटेल के गाय को एक रेबीज संक्रमित कुत्ते ने काट लिया था, जिसके चलते उसकी गुरुवार को मौत हो गई। मौत के बाद जब पशुपालन विभाग ने जांच की, तो शुरुआती जांच में रेबिज की आशंका जताई गई। इसके बाद यह मामला सामने आया। हैरानी की बात ये है कि गाय को कुत्ते की ओर से काटने के बाद भी भागीरथी उसका दूध गांवभर में बांटता रहा।
घटना की जानकारी लगते ही गांव के लगभग 50 परिवारों में दहशत का माहौल है, जिन्होंने उस गाय का दूध पीया था। वे सभी आनन-फानन में अपना इलाज कराने स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। घटना की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव पहुंची और सभी को रेबिज रोधी इंजेक्शन लगाने की सलाह दी।



