CG – सोन की महिलाओ ने फिर किया कमाल दर्जनों बोरी महुआ किया नष्ट सोन व सोनसरी डेरा बना अवैध शराब सप्लाई का केंद्र पचपेड़ी प्रभारी के लिए बना चुनौती कब मिलेगा मुक्ति पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//पचपेड़ी थाना क्षेत्र में सोन और सोनसरी डेरा में अवैध शराब बनाने और बेचने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है यहां लगातार महिला समितियों के द्वारा गांव में शराब बेचने और बनाने वालों के खिलाफ आंदोलन चल रहा है कुछ तो मान गए पर कुछ इस गोरख धंधा में ऐसे लिपटे हुए हैं जैसे चंदन की पेड़ से सांप लिपटे हुए रहते हैं हालांकि सोन में पूरे गांव की महिलाओं ने टीम बनाकर आंदोलन छेड़ा हुआ है जो लगातार महीनों से चल रहा है इनके द्वारा अवैध रूप से शराब बनाने के लिए नदी तलाव में डूबोए गए महुआ को लगातार निकाल कर नष्ट किया जा रहा है फिर भी इन अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने वालों के हौसले कम नहीं हो रहे हैं 25 अक्टूबर को महिलाओं ने सोन डेरा प्राइमरी स्कूल के सामने तालाब से और आश्रम के किनारे नदी से भारी मात्रा में बोरी में भरकर तालाब में डूबा कर रखें गए महुआ को निकाल कर नष्ट किया हालांकि यह बात साफ नहीं हो पाई कि यह महुआ किसका था लेकिन एक बात साफ है कि इसको महुआ शराब बनाने की नीयत से पानी में सड़ाने के लिए डुबाया गया था जिसको महिलाओं ने निकाल कर भारी मात्रा में नष्ट किया है यह पहला मामला नहीं है जब सोन की महिला समिति के द्वारा ऐसा किया गया हो इससे पहले भी सोन में महिला समितियों के द्वारा लगातार अवैध रूप से शराब बेचें और बनाए जाने वालों के खिलाफ आंदोलन चल रहा है महिलाओं ने अवैध रूप से शराब बेचने और बनाने वालों को स्पष्ट यह कह दिया है कि ना गांव में कोई महुआ शराब बनाएगा और ना ही कोई अवैध रूप से शराब बेचेगा जो बेचते या बनाते पाए गए तो उसको डायरेक्ट पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
आपको बताते चलें की थाना प्रभारी श्रवण टंडन ने किसी तरह इन अवैध शराब बनाने और बेचने वालों पर कंट्रोल पाया था तब भी ये कोचिंए सप्लाई बंद कर के घर में ही पिलाना शुरू किए थे और उनके जाते ही ये फिर एक्टिव हो गए हैँ और सूत्र बताते हैँ की ये फिर से सप्लाई शुरू कर दिए हैँ।
नए पचपेड़ी थाना प्रभारी के लिए चुनौती…
पचपेड़ी में नए थाना प्रभारी ने अपना चार्ज ले लिया है चार्ज लेते ही वह अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करना शुरू भी कर चुके हैं पर उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती सोन और सोनसरी डेरा है जहां से क्षेत्र में तकरीबन 70% अवैध शराब की सप्लाई होती है देखना होगा पचपेड़ी थाना में नए थाना प्रभारी किस तरह से इनकी सप्लाई चैन को तोड़ते हैं और इन पर कैसे प्रतिबंध लगाते हैं मालूम हो कि श्रवण टंडन के पचपेड़ी थाना प्रभारी रहते क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने वालों के हौसले पस्त हो गए थे और सभी कोचिंए हाय तौबा करने लगे थे।




