रायपुर। एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी के कारण छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना अचानक से देश भर में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना में एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी के नाम से खाता को रजिस्टर करवाया गया था और हर माह एक हजार रुपए आरोपी अपने खाते में ट्रांसफर करवा रहा था। इस मामले में जहां चार कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ पोर्न एक्ट्रेस सनी लियोन ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस मामले में रिएक्शन दिया है।
सनी लियोन ने कहा है कि उनके नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल किया गया है। इस मामले में सनी लियोन ने जांच में पूरे सहयोग की बात कही है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सनी लियोन ने लिखा है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे नाम और पहचान को लेकर एक फर्जीवाड़े की घटना छत्तीसगढ़ में घटी है।
महतारी वंदन योजना महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बनाया गया है, लेकिन कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं ऐसी घटना की कड़ी निंदा करती हूं, साथ ही पूरा भरोसा दिलाती हूं कि जांच में अगर एजेंसी को किसी तरह की जरूरत होगी, तो वो उसका पूरा सहयोग करेगी।