CG – तुम्हारे लिए सरप्राइज है बोलकर 6वीं के छात्र से बंद करवाई आंखे, गले में घोंप दिया चाकू, फिर जो हुआ…इस बात की थी दुश्मनी….

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के हसौद थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, हसौद निवासी कामता प्रसाद साहू का पुत्र, जो कि 6वीं कक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर हसौद में पढ़ाई करता है स्कूल से घर लौटते समय बदमाशों के शिकार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र स्कूल से छुट्टी होने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान नकटा तालाब के पास गांव के दो नाबालिग सहित चार लोगों ने उसे रोककर कहा, “आंख बंद करो, तुम्हारे लिए सरप्राइज है।” छात्र के आंखें बंद करते ही बदमाशों ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। छात्र के गले और दोनों हाथ की उंगलियों पर कई वार किए गए, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घायल छात्र को ग्रामीणों ने लहूलुहान हालत में पाया गया। उसके गले से खून बह रहा था जिसे देखकर आसपास के ग्रामीण तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में छात्र का प्राथमिक उपचार जारी है और उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने हसौद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत ही दो नाबालिगों सहित चार आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।



