CG – बार में गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड में हुई लड़ाई, गुस्से में युवक ने प्रेमिका का सिर कुचला, इलाज के दौरान मौत से हार गई जिंदगी……

रायपुर। राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां बॉयफ्रेंड ने अपनी ही गर्लफ्रेंड पर मेट्रो बार में बीयर की बोतल से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्साए परिजनों और मोहल्लेवासियों ने आजाद चौक थाने का घेराव कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मृतक युवती पर हमला करने का आरोप उसके बॉयफ्रेंड टी. सुनील राव उर्फ शीनू पर लगा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा। आरोप है कि विवाद के दौरान सुनील राव ने गुस्से में आकर बीयर की बोतल उठाई और युवती पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के तुरंत बाद बार में मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल युवती को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और मोहल्लेवासियों ने आजाद चौक थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और त्वरित गिरफ्तारी की मांग की। थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।



