छत्तीसगढ़

CG – खेत में अधजला शव मिलने से मचा हड़कप, क्षत-विक्षत अवस्था में गुप्तांग, लाश की नहीं हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम…..

कोरबा। कोरबा के करतला थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्राम पंचायत औराई के समीप एक खेत में अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है और अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

घटनास्थल पर शव की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। शव पूरी तरह निर्वस्त्र और फूला हुआ पाया गया है, जबकि मृतक के गुप्तांग क्षत-विक्षत अवस्था में थे। पुलिस और फोरेंसिक टीम के अनुसार, यह लग रहा है कि शव को किसी और स्थान से यहां लाकर अधजला स्थिति में रखा गया हो, क्योंकि आसपास के क्षेत्र में कोई जलने का निशान नहीं पाया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान होने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल पाएगा।

वहीं, पहचान कराने के प्रयास के तहत पुलिस ने आसपास के गांवों में मुनादी कराई है और स्थानीय लोगों के व्हाट्सएप ग्रुप्स में मृतक की तस्वीर साझा की जा रही है।

पुलिस मामले को हत्या की आशंका के रूप में देख रही है और फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर मौजूद है। पुलिस के मुताबिक शव की विस्तृत जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button