CG- राजधानी रेलवे स्टेशन में मचा हड़कंप… ट्रेन के अंदर फांसी पर झूलता मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस….

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक की लाश पैसेंजर ट्रेन के अंदर फांसी के फंदे पर लटकी मिली (Train Ke Andar Fasi Par Latki Mili Lash)। सूचना के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पैसेंजर ट्रेन के अंदर मिली युवक की लाश
रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब पैसेंजर ट्रेन के अंदर एक युवक की लाश संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला GRP थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि टिटलागढ़ से रायपुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन शनिवार रात में रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंची। इसी दौरान यात्री जब ट्रेन में चढ़ रहे थे, तभी उन्होंने जनरल डिब्बा में एक युवक की लाश को फांसी के फंदे पर लटका देखा।
हत्या या फिर आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
ट्रेन के अंदर युवक के शव को देखकर यात्रियों के साथ ही रेलवे स्टेशन में भी हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही RPF ,RP और FSL की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद युवक के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। ये हत्या है या फिर आत्महत्या है पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।



