CG – दिन दहाड़े भाजपा विधायक के घर चोरों ने बोला धावा, ताला तोड़ पिकपअ लगाकर सामान भर रहे थे आरोपी, मचा हड़कंप…..

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरों ने भाजपा विधायक के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कीमती सामानों को पिकअप में लादकर रफूचक्कर हो गए। इस घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। पूरा मामला अंबिकापुर का है। जहां विधायक प्रबोध मिंज के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। मामले में पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है जबकि 2 आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए हैं।
दरअसल लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज का शासकीय आवास पॉश और वीवीआइपी इलाके गाँधीचौक पर है। जहां कुछ ही दूरी पर मंत्री राजेश अग्रवाल का बंगला है, तो वहीं मंत्री रामविचार नेताम भी यही पास में ही रहते हैं। इसके अलावा एएसपी, एसपी और संभाग कमिश्नर का बंगला भी इसी आसपास में है।
इस पॉश कालोनी में धनतेरस के दिन चोरों ने बंगले का ताला तोड़ा और पिकअप गाड़ी में समान लोड कर रहे थे, इसी बीच एक कार्यकर्ता इसी इलाके से गुजरा तो 2 लोग मौके से फरार हो गए, जबकि गाड़ी का चालक मौके पर ही था जिसे पुलिस के सुपुर्द किया गया।
अब तक ड्राइवर ने बताया कि उसे कुछ लोगों ने किराए से बुक किया और सामान पहुंचाने का सौदा तय किया, जब वो विधायक के घर पहुंचा तो वहां एक अन्य व्यक्ति खड़ा था जिसने गाड़ी लगवाई और सामान लोड करने लगे। अंदेशा है कि चोरों ने पहले विधायक के बंगले का ताला तोड़ा फिर गाड़ी बुक कर दिन दहाड़े सामान पार करने लगे। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले में सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं और बहुत जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।