छत्तीसगढ़
CG – इस आयोजन का शुभारंभ 23 मई को किया जाएगा : 14 दिवसीय सामाजिक एकता कप का आयोजन जगदलपुर के हाता ग्राउंड में किया जाना है, इसमें कुल 16 टीम शामिल होंगे…

जगदलपुर। 14 दिवसीय सामाजिक एकता कप का आयोजन जगदलपुर के हाता ग्राउंड में किया जाना है। इस आयोजन का शुभारंभ 23 मई को किया जाएगा।
इसमें कुल 16 टीम शामिल होंगे। आयोजन समिति ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आज महापौर संजय पाण्डे के नेतृत्व में बस्तर कलेक्टर हरिस एस से मुलाकात की।
जिसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरीक सिंह, सचिव नवीन बोथरा, कोषाध्यक्ष मनोज महापात्र, नितिन साव, वसीम अहमद, जंग बहादुर सिंह सोढ़ी उपस्थित रहे।