CG – इस पंचायत में एक और भ्रष्ट्राचार का खुलासा:मंच नाली और सीसी रोड का निर्माण कागजों में कराकर जिम्मेदारों ने 07 लाख हड़पे सरपंच- सचिव के खिलाफ शिकायत की तैयारी पढ़े पूरी ख़बर
कोरबा//केंद्र और राज्य सरकार ने गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और विकास कार्यों के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रखी है। इन्ही में से एक 15वें वित्त योजना, केंद्र सरकार ने जिस मद में हर पंचायत को लाखों रुपए आवंटित किया। मगर यह योजना मोहनपुर पंचायत के लिए कामधेनु गाय साबित हुई और बिना काम कराए इस मद के लाखों रुपए की राशि सरपंच- सचिव डकार गए। इस पंचायत में मूलभूत मद के 1.37 लाख की राशि को सम्मेलन, शिविर में जाने वाहन भाड़ा और नाश्ते, भोजन का खर्च बताकर बंदरबांट किया गया तो पंचायत भवन के लिए आलमारी, टेबल, कुर्सी खरीदी के नाम पर 14वें वित्त के 1.91 लाख की राशि मे हेराफेरी की गई। वहीं 15वें वित्त आयोग की राशि की तो विकास के नाम पर मनमाने होली खेली गई। जिसमें मंच, नाली, सीसी रोड का निर्माण कागजों में कराकर 07 लाख रुपए दबा दिया गया।
जिले के जनपद पंचायत कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहनपुर में सरकारी योजनाओं के नाम पर हुए भ्रष्ट्राचार ने गांव के विकास को बुरी तरह प्रभावित किया है। यहां की तत्कालीन सरपंच सावित्री बाई के बीते पांच साल के कार्यकाल में मूलभूत मद, 14वें और 15वें वित्त आयोग की राशि मे जमकर हेराफेरी की गई। हद तो तब हो गई जब मंच, नाली एवं सीसी रोड निर्माण के नाम पर 07 लाख की राशि 15वें वित्त से आहरण की गई लेकिन धरातल पर एक ढेला का भी काम नही कराया गया तथा पूरी की पूरी राशि डकार ली गई। इस पंचायत के मेन गली से बुधवार घर तक एवं कृपाल घर से बोधीराम बाड़ी तक सीसी रोड निर्माण के लिए बाउचर तिथि 21/06/2020 को 2,20,000 की राशि निकाली गई है, जिस राशि में कृपाल घर से बोधीराम बाड़ी तक महज 60- 70 मीटर का गुणवत्ताहीन सीसी रोड तो निर्मित है किंतु मेन गली से बुधवार घर तक सीसी रोड के स्थान पर कच्ची गली है। आछीदादर में शिवसिंह घर के पास मंच निर्माण के नाम पर बाउचर तिथि 04/05/2022 को 80000 एवं बाउचर तिथि 13/01/2023 को 54000 की राशि निकाली गई है, जबकि मौके पर मंच का नामोनिशान नही है। किस्मत घर से कौशल प्रसाद घर की ओर नाली निर्माण हेतु बाउचर तिथि 25/07/2023 को 1,00,000 की राशि आहरित की गई है, लेकिन इस स्थान पर कोई नाली निर्मित ही नही है। घुंचापुर में मंच निर्माण के लिए बाउचर तिथि 29/08/2023 को 1,00,000 व बाउचर तिथि 12/08/2024 को 1,49,560 की राशि आहरण है, किन्तु यहां भी धरातल पर किसी प्रकार का मंच आस्तित्व में नही है। इस तरह सरपंच और सचिव ने मिलकर सरकारी धन का निर्माण/विकास के नाम पर बंदरबांट कर लिया। सरपंच- सचिव ने मिलकर ऐसे और भी भ्रष्ट्र कारनामे को अंजाम दिया है, जिसका खुलासा अगले खबर में किया जाएगा।
दरअसल 15वें वित्त की से कराए जाने वाले निर्माण कार्यों का कार्ययोजना तैयार कर सरपंच- सचिव को राशि आहरण की अनुमति रहती है। इसमें अधिकारियों का कोई दखल नही होता और न ही तथाकथित कार्यों का लेखा- जोखा प्रस्तुत करना पड़ता है। जमीन पर काम हो या न हो सरपंच और सचिव मन मुताबित राशि आहरित कर लेते है। ऐसे में बिना काम राशि आहरण की बात ग्रामीणों के बीच पहुँचती है तब मामला आम हो जाता है। यही वजह है कि यह योजना मोहनपुर सरपंच- सचिव के लिए दुधारू गाय बन गई है, जिस राशि का उन्होंने मनमाना दोहन किया है। पंचायत में वृहद तौर पर किये गए भ्रष्ट्राचार मामले को लेकर ग्राम के कुछ जागरूक लोग सरपंच- सचिव के खिलाफ मोर्चा खोलने की बातें कह रहे है, उनका कहना है कि जनहित के लिए आई रकम की पाई- पाई का हिसाब लेंगे और दोषियों पर कार्रवाई करवा कर ही दम लेंगे।