CG – तीन बाइक सवार, तीन नकाब और तीन मिनट की दहशत : बाइक से आये 3 नकाबपोश लूटेरे, फिर चाकू तान उड़ा ले गए पैसों से भरा बैग…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौंसले एक बार फिर आसमान छूते नजर आ रहे हैं। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरी, डकैती अपहरण, चाकूबाजी और हत्या जैसी घटना आये दिन हो रही है। इसी बीच रायपुर से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां डेयरी संचालक से लाखों रुपयों की लूट हुई है।
डेयरी संचालक कामेश यादव के साथ तीन अज्ञात लुटेरों ने मिलकर लाखों रुपयों की लूट को अंजाम दिया और चंद मिनटों में फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर हसौद इलाके के रहने वाले डेयरी संचालक कामेश यादव अपनी दुकान का काम निपटाकर रोज की तरह घर लौट रहे थे। उनके पास डेयरी की दिनभर की कमाई, ₹1,08,000 नकद से भरा एक बैग था। जैसे ही वे मंदिर हसौद ओवरब्रिज के पास पहुंचे, अचानक एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया।
इससे पहले कि यादव कुछ समझ पाते, एक लुटेरे ने उनके ऊपर चाकू तान दिया और दूसरे ने बैग छीन लिया। तीसरा युवक मोटरसाइकिल स्टार्ट रखे हुए था। कुछ ही सेकंड में तीनों बदमाश बैग लेकर हवा में गायब हो गए।
स्थानीय पुलिस जांच में जुटी
वारदात की खबर मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि मंदिर हसौद इलाके में पिछले कुछ महीनों से चोरी और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन गश्त और सुरक्षा के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है।



