छत्तीसगढ़

CG – तीन तलाक : पति ने कॉल पर पत्नी को दिया तीन तलाक, फिर किसी और से कर लिया निकाह, समाज के लोगों ने और परिजनों ने किया ये काम….

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां एक महिला को उसके पति ने फोन पर ही तीन तलाक देकर छोड़ दिया। उसके बाद दूसरी महिला से शादी भी कर ली। बहरहाल पति के खिलाफ कांकेर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

2017 में हुआ था दोनों का विवाह

गरियाबंद निवासी इरफान वारसी की शादी कांकेर के एक मुस्लिम परिवार की एक महिला से 2017 में हुआ था। कुछ दिनों बाद ही इरफान का अफेयर एक दूसरी महिला से शुरू हो गया, जिसको लेकर पति पत्नी के बीच में अक्सर विवाद होता था। इस बीच इरफान ने अपनी प्रेमिका से शादी भी कर ली और घर ले आया। इस दौरान इरफान की पहली पत्नी कांकेर में थी। इसी बीच 20 जून 2025 को अचानक इरफान वारसी ने अपनी पहली पत्नी को फोन कर तीन बार तलाक़ बोलकर तलाक़ दे दिया। महिला का भाई उस समय सऊदी अरब हज पर गया था। महिला ने अपने भाई को सारी बात बताई। भाई ने अपने दामाद इरफान को सऊदी से ही फोन किया और समझाने की कोशिश की पर नतीजा सिफर रहा।

महिला के भाई ने दर्ज करवाई शिकायत

अब पीड़ित महिला का भाई कांकेर के मुस्लिम समाज के लोगों के साथ कोतवाली थाना पहुंच कर आरोपी इरफान वारसी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोपी के खिलाफ महिला के भाई का कहना है कि, अब तीन तलाक़ पर कानून बन गया लिहाजा सामाजिक रूप से भी तीन तलाक़ देना अपराध की श्रेणी में आता है। इस मामले में कांकेर पुलिस को तत्काल करवाई करनी चाहिए। वहीं अंजुमन इस्लामिया कमेटी कांकेर के अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा कि, तीन तलाक़ के माध्यम से तलाक़ देना अपराध है। इस प्रकार तीन तलाक़ देना मुस्लिम समाज के लिए भी घातक है।

Related Articles

Back to top button