CG – आपस में भिड़े तीन दोस्त : दो दोस्तों ने मिलकर की तीसरे की जमकर पिटाई, नाले में उल्टा टांगा, फिर जो हुआ…..

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत शारदा विहार फाटक के पास एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। यहां दो युवकों ने अपने ही दोस्त की सरेआम जमकर पिटाई की, साथ ही उसे नाले से भी फेंकने की कोशिश की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शारदा विहार फाटक के पास की है। यहां पर तीन दोस्तों के बीच जमकर विवाद हुआ है। इस दौरान दो दोस्तों ने मिलकर एक की बेदम पिटाई की और उसे उल्टा लटका कर नाले में भी फेंकने की कोशिश की गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, तीनों संजय नगर में पानी टंकी के पास रहने वाले हैं। तीनों दोस्त शराब पीकर बाइक से आ रहे थे, तभी उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दो ने मिलकर एक की बेदम पिटाई की। इस दौरान एक युवक ने उसपर चाकू से भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी तरह बच गया।
इतना ही नहीं इसके बाद उसे नाले के ऊपर उल्टा लटका दिया और उसे फेंकने की कोशिश की। लेकिन किसी तरह उसने अपनी जान बचाई। इस दौरान वहां पर मौजूद किसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो तीनों मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है। अगर इस मामले में शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
देखें वीडियो…..


