छत्तीसगढ़

CG- TI सस्पेंड ब्रेकिंग : एसएसपी ने टीआई को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, लापरवाही बरतने वाले टीआई पर गिरी निलंबन की गाज, देखें आदेश….

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में शिव महापुराण कथा के दौरान लापरवाही बरतने पर एसएसपी विजय अग्रवाल ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। सस्पेंड निरीक्षक का नाम शिवप्रसाद चंन्द्रा है। शिवप्रसाद चंद्रा उतई थाना के प्रभारी थे।

दरअलस, खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग के जंयती स्टेडियम भिलाईनगर में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया है।

कथा स्थल के सेक्टर 04 पब्लिक प्रवेश द्वार टीए बिल्डिंग के सामने निरीक्षक शिवप्रसाद चन्द्रा, थाना उतई की सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई थी। आज एसएसपी विजय अग्रवाल सुरक्षा ड्यूटी के संबंध में जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पाया गया कि कथा स्थल में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की तलाशी लिये बिना ही प्रवेश दिया जा रहा था।

सुरक्षा ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही एवं आदेश की अवहेलना करने के मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लिया और लापरवाही बरतने वाले निरीक्षक शिवप्रसाद चन्द्रा को निलंबित कर दिया गया है।

देखें आदेश…

Related Articles

Back to top button