छत्तीसगढ़

CG- TI सस्पेंड ब्रेकिंग : एसपी ने TI समेत तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, इस वजह से गिरी निलंबन की गाज…..

खैरागढ़। 10 किलो सोना पड़कर लेनदेन कर छोड़ने के मामले में पुलिस अधीक्षक लक्ष्य विनोद शर्मा ने गातापारा थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। राजधानी रायपुर के बड़े सर्राफा व्यापारी की 10 किलो सोने की खेत को वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया था और लेनदेन कर उसे छोड़ दिया गया इसकी जानकारी लगने पर एसपी ने यह कार्यवाही की है।

राजधानी रायपुर के सर्राफा कारोबारी की गाड़ी महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश होते हुए गातापारा के जंगल के रास्ते छत्तीसगढ़ लाई जा रही थी। इसे खैरागढ़ के ग्रामीण इलाकों से होते हुए रायपुर तक पहुंचना था। पूरी घटना शनिवार रात की है गातापारा में वाहनों की जांच के लिए बैरियर लगाया गया था। इसी दौरान मध्यप्रदेश की तरफ से आ रही कार को रोका गया। तलाशी में सीट के अंदर में बने चैम्बर में सोना भरा हुआ था। यह लगभग 10 किलो था। मिली जानकारी के अनुसार सोने के सारे दस्तावेज व्यापारी के आदमी के पास मौजूद थे। बावजूद इसके कार्यवाही करने और सोना जप्ती करने का भय दिखा गातापारा थाना प्रभारी आलोक साहू और पुलिसकर्मियों ने उनसे वसूली कर ली और उन्हें लेनदेन कर छोड़ दिया। विभाग में भी इसकी जानकारी किसी को नहीं दी।

इसकी सूचना एसपी लक्ष्य विनोद शर्मा को मिल गई। उन्होंने मामले की जानकारी जुटाई और गातापारा थाना प्रभारी आलोक साहू, एसआई नंदकिशोर वैष्णव तथा प्रधान आरक्षक तैजान ध्रुव को तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए।

इस पूरे प्रकरण में यह भी बात सामने आई कि जिस व्यापारी का सोना पकड़ा वह रायपुर के बड़े सर्राफा व्यापारी हैं और उनका सालाना टर्नओवर अरबों का है। उनके पास सोने के सारे वैध दस्तावेज थे। पर पुलिसिया लफड़े में पड़ने से बचने के लिए वे सामने नहीं आ रहे हैं और ना ही लेनदेन की शिकायत कर रहे हैं। सूत्रों से जानकारी मिलने पर एसपी ने इसकी पुष्टि की और स्वतः संज्ञान ले कार्यवाही की है।

Related Articles

Back to top button