छत्तीसगढ़

CG – आमगाँव में अखण्ड नवधा रामायण का आज अंतिम दिन खेमराज पटेल नें बताई इससे जुड़ी खास बातें जानें पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//आमगाँव में विगत दिनों शुरु हुआ अखण्ड नवधा रामायण का आज समापन होनें जा रहा हैँ यहाँ क्षेत्र और दूसरे जिलों से भी रामायण टोलियाँ भगवान राम की भक्ति गीत और उनकी आदर्श जीवन लोगों को सुना कर आत्मसाद करने की जरुरत बताते हैँ मालूम हो की यहाँ प्रत्तेक वर्ष अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया जाता हैँ जिसमे पुरे गाँव का सहयोग रहता हैँ वही इस समिति की पूरी देख रेख वर्तमान सरपंच पति खेमराज पटेल के हाथों में रहता हैँ।

वर्षो से चल रही परम्परा…

खेमराज पटेल बताते हैँ की पिछले कई वर्षो से उनके यहाँ प्रत्तेक वर्ष होनें वाली अखण्ड नवधा रामायण में उनका परिवार एक दिन भंडारे का पूरा खर्च उठाती हैँ जिसमे दाल. चांवल.सब्जी.मीठा का ब्यवस्था रहता हैँ पहले यह काम खेमराज के दादा दल्लु राम पटेल नें किया फिर उमके पिता नारायण और भागवत नें किया फिर स्व. लीला राम नें किया अब वही काम मतलब एक दिन पुरे भंडारे का इंतजाम खेमराज पटेल कर रहें हैँ।

मालूम हो की खेमराज पटेल के दादा दल्लु राम पटेल नें ही गाँव आमगाँव में अखण्ड नवधा रामायण का प्रथम बार आयोजन कराया था सार्वजनिक रुप से जो आज तक चली आ रही हैँ और पीढ़ी दर पीढ़ी बच्चे भी उसको आगे बढ़ा रहें हैँ।

Related Articles

Back to top button