CG – आज सुकमा जिला के विकास खंड कोंटा के सम्पूर्ण नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत सिलगेर में सुशासन तिहार का समाधान शिविर नक्सल प्रभावित ग्राम सिलगेर में हुआ सम्पन्न : दीपिका शोरी

जहाँ आने में लोगों की रूह कांप जाती थी आज ग्रामीण लगा रहे हैं विकास की गुहार – “सिलगेर”
आज सुकमा जिला के विकास खंड कोंटा के सम्पूर्ण नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत सिलगेर में सुशासन तिहार का समाधान शिविर नक्सल प्रभावित ग्राम सिलगेर में हुआ सम्पन्न
सुकमा। तहसीलदार, जनपद सीईओ, अनेक जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिक व जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी,कर्मचारियों की उपस्थिति में कलस्टर पंचायत में शामिल 5 पंचायतों के ग्रामीणों को उनके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई।
शिविर में विभागीय अधिकारियों ने बारी-बारी से मंच पर आकर अपने विभाग से संबंधित प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या, आवेदक का नाम, निराकृत आवेदनों एवं खारिज किए गए आवेदनों की जानकारी विस्तार से दी।
इस समाधान शिविर में पंचायतों के ग्रामीणों को उनके आवेदन निराकरण की स्थिति से अवगत कराया गया। ग्रामीणों द्वारा मांग से संबंधित आवेदनों में मुख्य रूप से पीएम आवास, पेयजल की समस्या, वन अधिकार पत्र, फौती, बटवारा, नामांतरण, अहाता निर्माण, नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र, महतारी वंदन योजना का लाभ, मुर्गी पालन, बकरी पालन, सीसी रोड, मिट्टी-मुरूम रोड, नाली, पुलिया आदि मांग शामिल है।