CG – परंपरा : शुरू हुआ तितरवंड का वार्षिक मेला, देव मेला में शामिल होने 84 परगना से पहुंचे देवी देवता…

परंपरा : शुरू हुआ तितरवंड का वार्षिक मेला
देव मेला में शामिल होने 84 परगना से पहुंचे देवी देवता
हरवेल/विश्रामपुरी। दशकों से चली आ रही आस्था विश्वास व पारंपरिक मेले की अपनी विशेषता के कारण एक अलग पहचान रखते हैं। जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत तितरखंड की वार्षिक पारंपरिक मेला में देवी-देवताओं का संगम होता है। यहां देवी-देवताओं को अपने क्षेत्र से आने वाली देवियों को स्वागत करने का अंदाजा ही निराला है। इसके पश्चात सभी क्षेत्र से आने वाले देवी देवताओं का बारी-बारी से स्वागत कर सभी देवी देवता एकत्र होकर एक साथ मेले का परिक्रमा करते हैं जिससे सभी देवी देवताओं
का समागम देख कर दर्शक आनंदित होते हैं तथा परिक्रमा के दौरान महिलाओं के द्वारा चावल पुष्प से स्वागत करती है। इस मेले आऐ क्षेत्र के निवासी अपने आराध्य देवी देवताओं का पूरे विधि विधान पूजा अर्चना के साथ अपनी धार्मिक सद्भावना प्रदर्शित करते हैं, तितरवंड में एक दिन तक चलने वाली इस पारंपरिक मेले का आगाज एक दिन पूर्व जात्रा के साथ विधि विधान से होता है। पहले दिन ही स्थानीय लोग विशेष कर बड़ी संख्या में यहां पहुंचकर देव देवताओं की पूजा कर उनसे आशीर्वाद लेते हैं।