छत्तीसगढ़

CG- दर्दनाक हादसा: नहाने गए चार छात्र तालाब में डूबे, ग्रामीणों ने दो को बचाया, एक की मौत, एक की तलाश जारी…..

बिलासपुर। जिले के महमंद ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित बेलभाठा तालाब में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। आज दोपहर चार छात्र नहाने के लिए तालाब पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इस दौरान ग्रामीणों की तत्परता से दो बच्चों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। जबकि, दो लापता थे। कई घंटे की तलाश के बाद SDRF ने एक छात्र का शव बरामद किया। जबकि, चौथा छात्र अभी भी लापता है।

बता दें कि चौथे छात्र की तलाश के लिए SDRF की टीम मौके पर कैंप कर रही है और तलाशी अभियान लगातार जारी है। टीम तालाब के गहरे हिस्सों में खोजबीन में जुटी है। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव और शोक का माहौल है।

पुलिस ने बताया कि बच्चे बिना किसी सुरक्षा उपाय के तालाब में नहाने उतरे थे, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बच्चों को ऐसे जलाशयों में जाने से रोकें और सतर्क रहें। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल मौके पर मौजूद है और बचाव कार्य पर नजर रखे हुए है।

Related Articles

Back to top button