छत्तीसगढ़

CG- दर्दनाक हादसा: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो मासूम चचेरे भाइयों की मौत, गांव में पसरा मातम…

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तालाब में डूबने से एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। इस घटना ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया है। यह पूरा मामला चारामा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर करीब 2 बजे ग्राम उड़कुड़ा के जोगी गुफा स्थित तालाब के पास तीन मासूम बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान 2 बच्चे लोमेश और आयुष पानी में उतरकर खेलने लगे। खेलते-खेलते दोनों गहरे पानी में चले गए। कुछ देर बाद भी जब वे बाहर नहीं आए, तो बाहर खड़ा तीसरा बच्चा घबराकर जोर-जोर से रोने लगा। बच्चे की आवाज सुनकर नजदीक के ग्रामीण तुरंत मौके की ओर दौड़े।

इसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल ले जाने की तैयारी की। इस बीच सूचना मिलते ही चारामा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों मासूमों को तुरंत चारामा अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button