CG Train Cancelled: रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। साथ ही 3 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। ऐसे में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की मुश्किल बढ़ गई है।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक रेलवे के अलग-अलग जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम तेजी से चल रहा है। इस पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और अन्य जोन में काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि उत्तर रेलवे के जम्मू तवी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के साथ-साथ चक्रधरपुर और रांची रेलवे डिवीजन के स्टेशनों पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के चलते ब्लॉक लिया जाएगा।
इसके चलते ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और रूट डायवर्ट कर दिया गया है। घर से निकलने से पहले यात्री ट्रेन परिचालन की स्थिति जरूर जांच लें। ऐसा न हो कि स्टेशन पहुंचने के बाद आपको पता चले कि ट्रेन रद्द कर दी गई है।
ये ट्रेनें 4 जनवरी से रद्द रहेंगी
दिनांक: ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 4, 6 से 15 जनवरी तक रद्द रहेगी।
तारीख- 5, 7 से 16 जनवरी, ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक- 8 जनवरी को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक- 10 जनवरी को उधमपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक- 7 जनवरी को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
दिनांक- 9 जनवरी, उधमपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
8 जनवरी को हैदराबाद से ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल एक्सप्रेस राउरकेला-सिनी-चांडिल मुरी-कोटशिला जंक्शन के रास्ते चलेगी.
11 जनवरी को मालदा टाउन से चलने वाली ट्रेन संख्या 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस कोटशिला जंक्शन-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला के रास्ते चलेगी.
7 जनवरी को रक्सौल से ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस कोटशिला जंक्शन-मुरी-चांडिल-सिनी-राउरकेला के रास्ते चलेगी.