मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

---Advertisement---

CG Train Cancelled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! छत्तीसगढ़ में इस दिन चार ट्रेनें रहेंगी रद्द,यात्रा करने से पहले जरूर देखें लिस्ट

On: July 25, 2025 11:46 PM
Follow Us:
---Advertisement---

डेस्क : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Railways) में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। अगस्त की शुरुआत में दो दिनों के लिए चार ट्रेनों को रद्द (Train Cancelled in Chhattisgarh) कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर रेल मंडल (Bilaspur Railway Division) के कोतरलिया और जयरामनगर रेलवे स्टेशन के बीच 2 और 3 अगस्त, 2025 को ऑटो सिग्नलिंग (Auto Signaling Work) का काम किया जाएगा। इस तकनीकी अपग्रेडेशन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा और कई गाड़ियां या तो रद्द होंगी या आंशिक रूप से समाप्त की जाएंगी।

दो दिनों तक चार ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द

रेलवे के अनुसार, दिनांक 2 और 3 अगस्त को रायगढ़ और बिलासपुर के बीच चलने वाली कुल चार MEMU पैसेंजर ट्रेनें (CG MEMU Passenger Trains Cancelled) पूरी तरह रद्द रहेंगी। ये ट्रेनें दैनिक आवागमन करने वाले यात्रियों, खासकर ऑफिस व कॉलेज जाने वालों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। इसलिए इन दो दिनों में यात्रियों को काफी असुविधा हो सकती है।

दिनांक 2 अगस्त, 2025 को गाड़ी संख्या 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू और 3 अगस्त को 68738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू रद्द कर दी गई हैं। वहीं, 3 अगस्त को गाड़ी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू और 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू को भी रद्द किया गया है।

गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू का रूट बदला

इसके अलावा 3 अगस्त को गोंदिया और झारसुगुड़ा (Gondia-Jharsuguda MEMU) के बीच चलने वाली 68861/68862 मेमू सेवा अब बिलासपुर में ही समाप्त (terminate at Bilaspur) कर दी जाएगी। यात्रियों को इस ट्रेन का आगे का सफर अन्य विकल्पों से तय करना होगा।

यात्रा से पहले टाइमिंग चेक करें

रेलवे विभाग ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे 2 और 3 अगस्त को अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बदलावों को ध्यान में रखें और संबंधित ट्रेन की स्थिति (train running status) की पुष्टि IRCTC या रेलवे इन्क्वायरी पोर्टल (Railway Inquiry Portal) पर जरूर करें।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ऑटो सिग्नलिंग प्रणाली का उद्देश्य ट्रेनों की गति, सुरक्षा और संचालन क्षमता को बेहतर बनाना है। यह कार्य अल्पकालिक असुविधा जरूर देगा, लेकिन भविष्य में यात्रियों को बेहतर और तेज़ रेल सेवाएं (better railway services) मिलेंगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now