छत्तीसगढ़

CG Train Cancelled : यात्रियों को बड़ा झटका, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें 15 से 24 अप्रैल तक रहेगी रद्द, देखें लिस्ट…..

रायपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के मेरामण्डली-हिन्दोल रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामण्डली स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के लिए 15 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली कई यात्री गाड़ियां प्रभावित होंगी। रेलवे के इस फैसला से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

इन ट्रेंनों को रेलवे ने किया रद्द

Jodhpur – Puri Express 20814 – 19 अप्रैल 2025 को जोधपुर से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द.
Puri – Jodhpur Express 20813 – 16 अप्रैल 2025 को पूरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द.
LTT – Puri Express 12145 – 13 अप्रैल 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द.
Puri – LTT Express 12146 – 15 अप्रैल 2025 को पूरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द.
Gandhidham – Puri Express 12993 – 18 अप्रैल 2025 को गांधीधाम से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द.
Puri – Gandhidham Express 12994 – 21 अप्रैल 2025 को पूरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द.
Indore – Puri Express 20917 – 15 और 22 अप्रैल 2025 को इंदौर से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द.
Puri – Indore Express 20918 – 17 और 24 अप्रैल 2025 को पूरी से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द.

Related Articles

Back to top button