CG – यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रायपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के रूट बदले, अब इस रूट से चलेंगी ये ट्रेनें, यात्रा करने से पहले जरूर पढ़े पूरी खबर…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे ने संबलपुर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम शुरू कर दिया है, जिसके चलते 1 जुलाई से 31 अगस्त 2025 तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इस काम के तहत लोको रिवर्सल लाइन और सैलून साइडिंग को अपग्रेड किया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस कार्य से ट्रेनों की गति, संचालन और समयबद्धता में उल्लेखनीय सुधार होगा।
किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर? जानें रूट परिवर्तन की पूरी लिस्ट
बिलासपुर रेल मंडल के तहत आने वाली ये 10 प्रमुख ट्रेनें अब संबलपुर स्टेशन की बजाय सरला जंक्शन और संबलपुर सिटी होकर गुजरेंगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक यह बदलाव यार्ड सुधार कार्य के कारण अस्थायी रूप से किया गया है ताकि भविष्य में ट्रेनों की रफ्तार और संचालन क्षमता में बढ़ोतरी हो सके।
यहां जानिए किन-किन ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है:
लोकमान्य तिलक टर्मिनल – भुवनेश्वर एक्सप्रेस (12879) का मार्ग 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 और 30 जुलाई तथा 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27 और 30 अगस्त को बदला जाएगा।
वहीं भुवनेश्वर – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (12880) 3, 7, 10, 14, 17, 21, 24, 28 और 31 जुलाई एवं 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को प्रभावित रहेगी।
इसके अलावा, लोकमान्य तिलक टर्मिनल – पुरी एक्सप्रेस (12865) और पुरी – लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस (22866) क्रमशः 3, 10, 17, 24 और 31 जुलाई तथा 7, 14, 21 और 28 अगस्त को बदले हुए रूट से चलेगी।
इसी तरह लालगढ़ – पुरी एक्सप्रेस (20471) 6, 13, 20 और 27 जुलाई एवं 3, 10, 17, 24 और 31 अगस्त को तथा पुरी – लालगढ़ एक्सप्रेस (20472) 2, 9, 16, 23 और 30 जुलाई एवं 6, 13, 20 और 27 अगस्त को सरला और संबलपुर सिटी होकर चलेगी।
पुरी – जोधपुर एक्सप्रेस (20813) 2, 9, 16, 23 और 30 जुलाई एवं 6, 13, 20 और 27 अगस्त को और जोधपुर – पुरी एक्सप्रेस (20814) 5, 12, 19 और 26 जुलाई एवं 2, 9, 16, 23 और 30 अगस्त को बदले हुए रूट पर दौड़ेगी।
विशाखापत्तनम – अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस (20807) 1, 4, 5, 8, 11, 12, 15, 18, 19, 22, 25, 26 और 29 जुलाई एवं 1, 2, 5, 8, 9, 12, 15, 16, 19, 22, 23, 26, 29 और 30 अगस्त को सरला जंक्शन और संबलपुर सिटी से होकर निकलेगी।
वहीं अमृतसर – विशाखापत्तनम हीराकुंड एक्सप्रेस (20808) 2, 5, 6, 9, 12, 13, 16, 19, 20, 23, 26, 27 और 30 जुलाई एवं 2, 3, 6, 9, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30 और 31 अगस्त को यही मार्ग अपनाएगी।
नोट : रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि अपनी यात्रा तिथि से पहले रेलवे की वेबसाइट, स्टेशन सूचना केंद्र या संबंधित ऐप्स पर ट्रेन की समय-सारणी और रूट की जानकारी जरूर जांचें। इस कार्य से रेलवे की लॉजिस्टिक व्यवस्था मजबूत होगी, लेकिन यात्रियों का सहयोग बेहद जरूरी है।