छत्तीसगढ़

CG – आदिवासी युवा छात्र संगठन दंतेवाड़ा टीम ने 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया…

आदिवासी युवा छात्र संगठन दंतेवाड़ा टीम ने 11वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

दंतेवाड़ा। आदिवासी युवा छात्र संगठन दंतेवाड़ा टीम ने अपने 11वें स्थापना दिवस को गीदम ब्लॉक स्थित एजुकेशन सिटी जांवगा में पूरे उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया। इस अवसर पर सामाजिक जागरूकता, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और छात्रों के बीच संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस महत्वपूर्ण आयोजन में सुकमा जिले के पूर्व विधायक एवं बस्तरीय राज्य मोर्चा के संस्थापक मनीष कुंजाम जी विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित थे। साथ ही सुकमा जनपद पंचायत अध्यक्ष महेश कुंजाम जी और इस जागा के मुलमालिक वरिष्ठ नागरिक वर्तमान सरपंच बोमड़ा कोवासी , पूर्व जिला पंचायत सदस्य वर्तमान जनपद सदस्य रामू नेताम मुलबस्तरिया समाज के अध्यक्ष -सत्यनारायण कर्मा ,डॉ. रविन्द्र सिंह नाग ,एडवोकेट हरिडेगल सर , पत्रकार मंगल कुंजाम , सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र वेट्टी ,सर्व आदिवासी समाज महासचिव धीरज राना ,कोया कुटमा ब्लॉक अध्यक्ष कोपा कुंजाम , अनिता लेखामी जनपद सदस्य ,पवन कर्मा जनपद सदस्य सहित जिले के अन्य विभिन्न सामाजिक पदाधिकारीगण एवं एजुकेशन सिटी जांवगा के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में महेश कुंजाम जी ने छात्रों को अपने जीवन में कभी भी खुद को कमजोर न समझने की प्रेरणा दी और शिक्षा में निरंतर संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने संगठन के युवाओं को क्षेत्र की समस्याओं को हल करने हेतु निरंतर सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

मुख्य अतिथि मनीष कुंजाम जी ने हाल ही में एन.एम.डी.सी. की L1 और L2 श्रेणी की भर्ती प्रक्रिया के संबंध में स्थानीय युवाओं द्वारा किए गए चार दिवसीय आंदोलन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित युवाओं को सामाजिक चेतना और संगठनात्मक जिम्मेदारी के साथ समाज के भीतर सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

यह आयोजन आदिवासी युवाओं के भीतर सामाजिक जागरूकता, नेतृत्व और संस्कृति के प्रति गौरव को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

संगठनात्मक पुनर्गठन के साथ नई जिला टीम घोषित

कार्यक्रम के समापन अवसर पर आदिवासी युवा छात्र संगठन बस्तर संभाग टीम द्वारा दंतेवाड़ा जिले में संगठन का पुनर्गठन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिले के सक्रिय युवाओं एवं कोर टीम के आपसी निर्णय के आधार पर जिले की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

इस पुनर्गठन में निम्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई:

जिला संयोजक :- नंदू होड़ी
जिलाध्यक्ष – तिरुमल तुलसी मरकाम

महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष – तिरुमया ज्योति मरकाम

जिला सचिव – प्रदीप सोढ़ी

सह-सचिव – शंकर मुचाकी

कोषाध्यक्ष – शिया कच्छ

सह-कोषाध्यक्ष – बमानी कोर्राम

मीडिया प्रभारी – बोटी कोवासी

सह-मीडिया प्रभारी – लक्ष्मण मंडावी

महिला सचिव – रीना ओयमी

उपाध्यक्ष (जिला स्तर) – रति राम वेक, हिडिया मंडावी और सुरेश कर्मा सहित बहुत ही उल्लास के साथ छात्र /छात्राओं और युवाओं ने शामिल होकर मनाये हैं ।

Related Articles

Back to top button