CG – तिरंगा ध्वज स्वाभिमान, एकता और बलिदान का प्रतीक – संजय पाण्डे

तिरंगा ध्वज स्वाभिमान, एकता और बलिदान का प्रतीक – संजय पाण्डे
जगदलपुर। हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में महापौर संजय पांडे ने कहा कि तिरंगा ध्वज केवल एक कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि हमारे स्वाभिमान, एकता और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने ध्वज के तीनों रंगों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा केसरिया रंग साहस, त्याग और बलिदान का प्रतीक है, जो हमें राष्ट्रहित में निस्वार्थ भाव से कार्य करने की प्रेरणा देता है। सफेद रंग शांति, सत्य और पवित्रता का प्रतीक है, जो हमें आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने का संदेश देता है। हरा रंग समृद्धि, विकास और जीवन का प्रतीक है, जो हमें प्रकृति संरक्षण और प्रगति की ओर प्रेरित करता है।
महापौर ने कहा हर घर का उत्सव, जन-जन का उत्सव तभी सार्थक होगा जब हमारी आने वाली पीढ़ी यह जाने कि कितने बलिदानों के बाद हमें स्वतंत्रता मिली है। हमारे देश में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत रहे, इसलिए ध्वज हर घर में लगाना आवश्यक है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का उल्लेख करते हुए गीला और सूखा कचरा अलग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे हर नागरिक को निभाना चाहिए
मालूम हो कि हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत सोमवार को बोधघाट एसएलआरएम सेंटर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस विशेष अवसर पर शहर के सभी एसएलआरएम सेंटर की स्वच्छता दीदीयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने-अपने समूहों के साथ तिरंगे और स्वच्छता विषय पर आकर्षक व मनमोहक रंगोलियां बनाईं। इन रंगोलियों के माध्यम से स्वदेश प्रेम, पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छता के महत्व का सशक्त संदेश दिया गया। हर रंगोली में देशभक्ति की भावना और स्वच्छता का संदेश रंगों के माध्यम से जीवंत रूप में नजर आया।
जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे ने इस अवसर पर कहा ऐसी प्रतियोगिताएं न केवल रचनात्मकता और कला को बढ़ावा देती हैं, बल्कि समाज में स्वच्छता और देशभक्ति के प्रति जागरूकता फैलाने में भी अहम भूमिका निभाती हैं। हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि स्वच्छता और देशभक्ति दोनों की भावना जन-जन तक पहुँचे।
नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन ने कहा इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रमों से स्वच्छता अभियान को और अधिक जनसहभागिता मिलेगी तथा नागरिकों में सफाई और पर्यावरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होगा।
स्वच्छता विभाग के सभापति लक्ष्मण झा ने कहा इसी उत्साह और लगन के साथ स्वच्छता अभियान में सभी भाग ले। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है देशभक्ति व देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत होना। हम अपने घर में तिरंगा लगाए और लोगों को भी प्रेरित करें कि वह अपने अपने घरों में तिरंगा लगाए।
कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा, निर्मल पाणिग्रही, पार्षद संतोष गौर, खगेंद्र ठाकुर, दिलीप दास, गायत्री बघेल, पूनम सिन्हा, माया नायक, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामनरेश पांडे, रतन व्यास, अजय पाल सिंह जसवाल, डीके पराशर, धीरज कश्यप, संतोष नाग, मनीष मूलचंदानी, सुलता महाराणा, रोहित त्रिवेदी, अविनाश श्रीवास्तव, प्रकाश झा, शशि नाथ पाठक, अतुल सिम्हा, रितेश सिन्हा, पंकज आचार्य, पप्पू वर्मा, राजा यादव, गणेश नायडू, विनय श्रीवास्तव, दामोदर कुमार, रुपेश बिजोरा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धीरज कश्यप ने किया।