CG – राजधानी में मौत के गड्ढे में डूबने से दो भाईयों की गई जान, ऐसे हुआ हादसा, परिजनों ने मुआवजा और बिल्डर के खिलाफ की FIR की मांग…..

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो भाईयों की पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वही इलाके में इलाके में मातम का माहौल है। कबीर नगर थाना क्षेत्र का मामला। बच्चों की मौत से आक्रोशित लोगों ने रिंग रोड नंबर-2 को जाम कर दिया। विरोध कर रहे लोगों ने मृत बच्चे के परिजनों को मुआवजा और बिल्डर के खिलाफ एफआईआर की मांग की हैं। घटना कबीर नगर थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, रायपुर के हीरापुर-जरवाय रोड पर कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा है। बिल्डर ने कंस्ट्रक्शन के लिए गहरे गड्ढे खुदवाये हैं। गड्ढे में पानी भरा हुआ है। दो भाई अलोक 8 वर्ष और सत्यम 10 वर्ष खेलते खेलते निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन के पास पहुंचे और पानी से भरे गड्ढे में गिर गये।
इधर,बच्चे जब परिजनों को कहीं नहीं दिखे तो उन्होंने खोजना शुरू किया। गड्ढे के पास बच्चे के चप्पल दिखाई दिये, जिसके बाद कबीर नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया।
काफी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला गया। दर्दनाक घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई तो क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। आक्रोशित लोगों ने हीरापुर-जरवाय रोड पर देर रात चक्काजाम कर दिया। लोगों ने बिल्डर पर बिना सुरक्षा के पानी से भरे गड्ढे को खुला छोड़ने का आरोप लगाया और उसके खिलाफ एफआईआर व मृतक बच्चों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
घटना की जानकारी मिलते ही कबीर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है। साथ ही निर्माण एजेंसी के जिम्मेदार लोगों से पूछताछ भी कर रही है।



