छत्तीसगढ़

CG – दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का जोंधरा में शुभारम्भ अधिकारीयों के साथ जनप्रतिनिधि हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव 2025 जो 19 नवम्बर से शुरू होकर 20 नवम्बर तक चलेगा जिसका आज मस्तूरी जोंधरा के हाई स्कूल मैदान में अधिकारीयों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में में शुभारम्भ हुआ जिसमे क्षेत्र के जोंधरा गोपालपुर कुकुर्दीकला अमलडीहा लोहर्सी बसंतपुर सोन परसोड़ी सोनसरी केंवटाडीह टांगर केंवटाडीह भुतहा केंवटाडीह विद्याडीह बोहारडीह मनवा कुकुर्दीकेरा चिल्हाटी चिस्दा शिवटिकारी भिलौनी गाँव के युवा खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे बताते चलें की जो “खेलो इंडिया” और “फिट इंडिया” पहल के तहत आयोजित एक खेल और फिटनेस महोत्सव है। यह जोंधरा में 19 से 20 नवम्बर 2025 तक चलेंगा। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं और नागरिकों के बीच खेल संस्कृति और फिटनेस को बढ़ावा देना हैँ और इसमें संसदीय क्षेत्र स्तर पर प्रतियोगिताएँ शामिल हैँ। इसका उद्देश्य इस महोत्सव कों”विकसित भारत के लिए फिट युवा” के दृष्टिकोण के तहत खेल संस्कृति, शारीरिक फिटनेस और युवा नेतृत्व को बढ़ावा देना है। इसने स्थानीय प्रतिभाओं की पहचान करने और खेलों के माध्यम से समुदायों को एक साथ लाने का भी काम किया जा रहा हैँ।
समयरेखा यह आयोजन जोंधरा में 19 से 20 नवम्बर 2025 तक चलेगा मालूम हो की सांसद खेल महोत्सव में टीम और व्यक्तिगत खेल जैसे फुटबॉल, वॉलीबॉल और टेबल टेनिस, के साथ-साथ रस्साकशी और बोरी दौड़ जैसी मनोरंजक गतिविधियाँ भी शामिल हैँ। ज्ञात हो की प्रतियोगिता तीन स्तरों पर आयोजित की जाएगी गांव, ब्लॉक/वार्ड और संसदीय निर्वाचन क्षेत्र। आयोजक इसका आयोजन “फिट इंडिया” और “खेलो इंडिया” पहल के तहत किया जा रहा हैँ इसकों सरकार द्वारा प्रचारित किया गया,उपयुक्त जानकारी जोंधरा रोजगार सहायक पंचराम पटेल द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button