छत्तीसगढ़

CG – लापरवाही की भेंट चढ़ी दो जिंदगियां : 12वीं पास युवक के गलत इलाज में गई जच्चा-बच्चा की जान, फर्जी डॉक्टर के साथ अस्पताल संचालक गिरफ्तार…..

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में पुलिस ने अस्पताल संचालक और बिना डिग्री के इलाज करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

यह पूरा मामला कसडोल विकासखंड के कटगी गांव का है। यहां संचालित संस्कार हॉस्पिटल के संचालक सहित पुलिस ने 12वीं पास एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो बिना किसी डिग्री और मेडिकल रजिस्ट्रेशन के मरीजों का इलाज कर रहा था। इस लापरवाही में एक महिला की मौत भी हो गई थी। शिकायत के बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस ने ये बड़ी कार्रवाई की है।

दरअसल, 8 जून को अंजू प्रजापति को प्रसव पीडा के बाद एक रिटार्यड नर्स के पास ले जाया गया था। यहां अंजू प्रजापति की डिलीवरी में लापरवाही बरती गई, जिसके कारण मृत बच्चा हुआ। वहीं जब महिला का ज्यादा खून बहने लगा तो उसे कटगी स्थित संस्कार हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां 12वीं पास दुखित राम साहू ने लगभग दो घंटे तक महिला का इलाज किया। वहीं जब उसकी हालत और बिगड़ गई तो उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

14 दिसंबर को पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए संस्कार हॉस्पिटल संचालक जोहित राम साहू और दुखित राम साहू को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दुखित राम साहू सिर्फ 12वीं पास है और बिना किसी डिग्री, बिना मेडिकल रजिस्ट्रेशन के मरीजों का इलाज कर रहा था। इसी लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गई थी।

जांच में यह भी सामने आया कि संस्कार हॉस्पिटल पिछले तीन साल से बिना रजिस्ट्रेशन, बिना कोई योग्य डॉक्टर, बिना रजिस्टर्ड नर्सिंग स्टाफ और बिना जरूरी मेडिकल सेवाओं के संचालित हो रही थी। फिलहाल इस मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस की ओर से की जा रही है।

Related Articles

Back to top button