छत्तीसगढ़

CG – तेज रफ्तार बनी काल : बस की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर, गाड़ी के उड़े परखच्चे……

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अंबिकापुर रेफर किया गया है। यह हादसा जनपद कार्यालय के पास कुसमी-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर हुआ।

टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस हादसे में सुशील नगेशिया (18) और उसपाल नगेशिया (19) ग्राम मोतीनगर निवासी की मौत हुई है। वहीं तीसरा युवक संजू नगेशिया (16) गंभीर रूप से घायल हुआ है।

घटना की सूचना पर कुसमी पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया है। बस को जब्त कर पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी है। इधर हादसे की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

Related Articles

Back to top button