CG – नशे की जद में युवा सोन और सोनसरी डेरा में जमकर बनाया जा रहा अवैध महुआ शराब भारी मात्रा में सप्लाई पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर//पचपेड़ी जोंधरा क्षेत्र के सोन और सोनसरी डेरा क्षेत्र का ऐसा जगह है जहाँ जमकर अवैध रुप से महुआ शराब बनाया जा रहा है यहाँ से न सिर्फ क्षेत्र में सप्लाई होती है बल्कि ये खुलेआम लोगों कों घर के आसपास बैठा कर शराब परोस भी रहें है ये गांव छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के पचपेड़ी तहसील में स्थित है,यहाँ महुआ शराब की अवैध बिक्री एक लंबे समय से चली आ रही जो सभी के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है। हालांकि स्थानीय पुलिस समय-समय पर छापेमारी कर रही है।
जानकार बताते है की इसका ग्रामीण जमकर विरोध भी कर रहे है कई बार तो इनकी शिकायत बिलासपुर पुलिस कप्तान से भी जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जा चूका है पर होता क्या है शिकायत के बात कुछ दिन शांत रहते है यहाँ के डेरा वाले और फिर वही गोरख धंधा फिर शुरू कर देते है।
अवैध महुआ शराब की बिक्री के कारण या यूं कहें कि इन सोनसरी और सोन के डेरा वालें महुआ शराब बेचने वाले लोगों के कारण इस क्षेत्र के युवा नशे की आदी हो रहे हैं जिस उम्र में बच्चों को पढ़ाई लिखाई कर अपनी करियर भविष्य की चिंता होनी चाहिए सोच होनी चाहिए उस उम्र में युवा नशे के आदी हो रहे हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है कि महुआ शराब अन्य मदिरा की तुलना में सस्ता भी मिलता है जिसके कारण लोग महुआ शराब के आदी हो रहे हैं।
बताते चले की सोनसरी और सोन डेरा में अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोच्चियों की शराब बेचते या घर के सामने पीते पिलाते कई बार वीडियो भी वायरल हो चुका है जिस पर कुछ कार्रवाई भी की गई थी पर वह न काफ़ी गुजर रही है और यह डेरा वाले अवैध रूप से शराब बनाना और बेचना बंद नहीं कर रहे हैं यह पुलिस और आबकारी दोनों के लिए चुनौती बना हुआ है देखना होगा इस क्षेत्र में कब तक इस पर काबू पाया जाता है और कब युवाओं कल के भविष्य को इस नशे से मुक्ति मिलती है।




