CG – अनोखा मामला:मस्तूरी एसडीएम कार्यालय के पास मुर्गीयों के साथ धरने पर बैठा पूरा परिवार क्या हैँ इनकी मांग जानें पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी//आपने कभी मुर्गीयों कों भूख हड़ताल करते देखा हैँ अगर नहीं देखा हैँ तो मस्तूरी एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंच जाए दरअसल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरगवां निवासी रूपचंद मनहर अपने परिवार के साथ मस्तूरी एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं अनोखी बात यह है कि उनके परिवार के साथ करीब 100 से 200 मुर्गीयाँ चिलचिलाती धुप में परिवार के साथ यहां धरना प्रदर्शन पर बैठी हुई है बताया जाता हैँ की इनका परिवार आज सुबह 10 बजे से यहाँ धरना दे रही है सूत्र बताते हैँ की बीते दिनों इनकी किसी से लड़ाई झगड़ा हुआ था जिस पर मनहर परिवार नें थाने में कम्प्लेन भी किया था पर मस्तूरी पुलिस की कार्रवाई से पूरा परिवार असंतुष्ट हैँ और वो जिन्होंने इनके साथ लड़ाई झगड़ा किया था उन पर कार्रवाई चाहते हैँ इसी कों लेकर पूरा परिवार मुर्गीयों के साथ आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 सुबह 10 बजे से धरना दे रहा हैँ ये अपनी समस्या मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा कों मिल कर बताना चाहते हैँ और मांग पूरी नहीं होनें तक धरना देनें की बात इनके द्वारा कही जा रही हैँ देखना होगा आखिर कब तक इनकी मांगे पूरी होती हैँ या कब इनका धरना ख़त्म होता हैँ।
क्या चाहता हैँ परिवार…
पूरा परिवार चाहता हैँ की किसी तरह उनका जो नुकसान हुआ हैँ लड़ाई में उसकी भरपाई हो जिन्होंने इनके साथ विवाद किया जिनके कारण इनका भारी नुकसान हुआ वो या तो उनका भरपाई करें या पुलिस उचित कार्रवाई करें देखना दिलचस्प होगा कब तक ये मामला शांत होता हैँ क्यों की अपने आप में ये अनोखा मामला भी हैँ जहां इंसान के साथ मुर्गीयां भी भूख हड़ताल पर हैँ। अब मस्तूरी पुलिस ही बता पाएगी की इनके द्वारा लगाए जा रहें आरोप में कितनी सच्चाई हैँ?