CG – नकली पुलिस बनकर करता था मोटर सायकल की चोरी, पुलिस की बर्दी पहनकर पुलिस विभाग को बदनाम करना, बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आरोपी राजू नाग को बकावण्ड पुलिस ने किया गिरफ्तार…

CG – नकली पुलिस बनकर करता था मोटर सायकल की चोरी, पुलिस की बर्दी पहनकर पुलिस विभाग को बदनाम करना, बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आरोपी राजु नाग को बकावण्ड पुलिस ने किया गिरफ्तार…
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश एवं अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी प्रवीण भारती के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बकावण्ड डोमेन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी का किया जा रहा था। जिस दौरान आरोपी राजू नाग पिता स्व रविन्द्र नाग जाति मुरिया उम्र 26 वर्ष निवासी बडेआरापुर धाकडपारा थाना कोडेनार का पता तलाश कर गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से 02 नग चोरी हुआ मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्डपर भेजा गया है।
विवरण :-
मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04.03.2025 को दोपहर करीबन 2.00 बजे प्रार्थी लखीधर निवासी तुगापाल अपने मो०सा० स्प्लेण्डर प्लस क्रंमाक सीजी 17 के0एक्स0 5600 को अपने गांव तुगांपाल के कोकामुडा तालाब के पास खड़ा कर खेत में काम करने गया था उसी दौरान आरोपी राजु नाग वाहन स्प्लेण्डर को
चोरी कर ले गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बकावण्ड मे अपराध क्रं 15/2025 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 04.03.2025 को प्रार्थी पति बघेल निवासी दशापाल मुडापारा का 11.00 बजे अपने मो0सा0 यामाहा एमटी कं सीजी 18 पी 5224 से अपने गांव दशापाल बिजली पावर हाउस काम से गया था जंहा पर एक व्यक्ति जो पुलिस का कांबेट ड्रेस पहना हुआ था प्रार्थी को पुलिस वाला हूं मेरा नाम राजू नाग है बड़े आरापुर का रहने वाला हूं थोडी देर अपना मो०सा० यामाहा एमटी के सीजी 18 पी 5224 को देदो मे थोडी देर से दुकान से आकर वापस कर दूंगा कहकर विश्वास मे लेकर प्रार्थी के मो0सा0 को लेकर भाग गया न्यास भंग करने से प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बकावण्ड में अपराध कं 16/2025 धारा 316 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
दौरान विवेचना के आरोपी राजु नाग पिता स्व रविन्द्र नाग जाति मुरिया उम्र 26 वर्ष निवासी बडेआरापुर धाकडपारा थाना कोडेनार जिला बस्तर जिसका पूर्व से जिले मे कई चोरी के मामले एवं दंतेवाडा जेल मे ईलाज के दौरान फरार होने का मामला पंजीबद्ध है को दिनांक 05.03.25 को सूचना पर घेराबंदी कर पकडकर पुछताछ करने पर बस्तर जिले के अलग अलग जगहो में पुलिस के कांबेट ड्रेस पहन कर पुलिस वाला हूं बताकर रौब दिखाकर घुमते रहता था एवं मौके का फायदा उठाकर लोगो की गाडी चोरी करना एवं पुलिस होने का विश्वास दिलाकर मौके का फायदा उठाकर लोगो के गाडी को लेकर भागना स्वीकार किया एवं अपने कब्जे से चोरी किया हुआ मो.सा. हिरो स्प्लेण्डर प्लस एवं स्वंय को पुलिस बताकर प्रार्थी का लेकर भागा हुआ मो0सा0 यामाहा एमटी को पेश किया जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 06.03.2025 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
निरीक्षक डोमेन्द्र सिन्हा
सहा. उपनिरी.
प्र. आर. मधुसुदन सिंह ठाकुर- नकुल नाथ कश्यप, पुष्पराज सोलंकी थाना प्रमशि
आरक्षक भीषम ठाकुर, भोलाराम बघेल
पुलिस थाना बकावण्ड
जिला- बस्तर (छ.ग.)