CG – शातिर मां-बेटी की जोड़ी ने व्यापारी से की ठगी, शादी का झांसा देकर लुटे लाखों रुपए, ऐसे रची साजिश, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस…..

बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र में मां-बेटी की जोड़ी ने एक व्यापारी को शादी का झांसा देकर करीब 23 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें बताया गया है कि आरोपी महिला ने अपनी बेटी की शादी कराने का प्रस्ताव रखकर उसे विश्वास में लिया।
भरोसा जीतने के बाद उन्होंने धीरे-धीरे व्यापारी से अलग-अलग बहानों से लाखों रुपये ऐंठ लिए। बताया जा रहा है कि ठगी की यह पूरी वारदात लंबे समय तक चली। जब व्यापारी को शक हुआ और उसने शादी की बात दोहराई तो मां-बेटी ने बातचीत बंद कर दी। इसके बाद ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने चकरभाठा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मां-बेटी पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुकी हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।