धमतरी

CG – सिहावा पर्वत पर विष्णु महायज्ञ 14 से होगा, निसंतान दंपती होंगे शामिल…तैयारियां जोरों पर


छत्तीसगढ़ धमतरी….
सिहावा महर्षि श्रृंगी ऋषि की तपोस्थली महेंद्रगिरी पर्वत, सिहावा में मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर तीन दिवसीय विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह महायज्ञ 14 जनवरी से 16 जनवरी तक आयोजित होगा, जिसकी तैयारियों में आयोजन समिति एवं आसपास के ग्रामीण जन पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं…

आयोजन के प्रथम दिवस 14 जनवरी को सायंकाल संत स्वागत, देव स्वागत एवं बेदी पूजन किया जाएगा। द्वितीय दिवस 15 जनवरी को ब्रह्म मुहूर्त में मकर स्नान, इसके पश्चात महाआरती एवं यज्ञ-हवन का आयोजन होगा। तृतीय दिवस 16 जनवरी को दोपहर में पूर्णाहुति, महाआरती के साथ संत एवं देव विदाई की जाएगी…

तीनों दिवस श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था श्री श्रृंगी ऋषि विकास समिति द्वारा की जाएगी। समिति के अध्यक्ष संजय सारथी ने बताया कि प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित इस महायज्ञ में दूर-दराज से श्रद्धालु संतान प्राप्ति की कामना लेकर शामिल होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है…

आयोजन समिति के संरक्षक राजेश यदु, नारायण पटेल, अंजोर सिंह निषाद, दीपक यदु सहित अध्यक्ष संजय सारथी, उपाध्यक्ष रामकुर साहू, केदारनाथ मार्कण्डेय, मंशाराम गौर, सचिव चंद्रकांत शांडिल्य, कोषाध्यक्ष दिनेश निषाद, देव समिति अध्यक्ष देवव्रत गौतम तथा विशेष सहयोगी हृदय भंडारी, नारद निषाद, रामभरोश ध्रुव, हालधर शार्दुल, संपत यदु, संतोष पटेल, यशवंत नाग, तुकाराम साहू, विजय निषाद, भरत निर्मलकर, राजेश पटेल, लकेश पटेल, जितेंद्र पटेल, सोहन प्रजापति, सुरेश प्रजापति, केशव पटेल, पुखराज नाग, प्रकाश प्रजापति, मोनू पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं…इसके साथ ही ग्राम पंडरी पानी, सोनमगर, गढ़िया पारा, भीतरराश, सिरसिदा, रावण सिंघी, हीरापुर, शिवपुर, डोंगरी पारा, प्रेमनगर एवं सिहावा के ग्रामीणजन भी सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। आयोजन को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button