छत्तीसगढ़

CG Vyapam Exam: छत्तीसगढ़ व्यापम भर्ती परीक्षा में लागू हुआ ड्रेस कोड,इन कलर्स के कपड़े पहने तो नहीं मिलेगी एंट्री, जाने से पहले जान लें ये नियम

डेस्क : छत्तीसगढ़ व्यापमं ने भर्ती परीक्षा में नकल को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया है. व्यापमं ने अभ्यर्थियों के लिए कपड़ों का कलर कोड जारी किया है. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक परीक्षा से ये व्यवस्था लागू हो जाएगी.

भर्ती परीक्षा में काला, नीला, हरा, गहरा चॉकलेटी व मरून रंग के कपड़ों पर बैन लगाया गया है. यानि कि इन कलर्स के कपड़ों को परीक्षा देने के लिए आए परीक्षार्थी नहीं पहन सकेंगे.

दरअसल आगामी 9 नवंबर को ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक की भर्ती परीक्षा होनी है. गहरे रंग के कपड़े पहन कर जाने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. व्यापमं द्वारा पहले जारी निर्देश में हल्के रंग के कपड़े पहनकर आने के लिए कहा गया है. बता दें कि रंग स्पष्ट नहीं होने के कारण परीक्षा केंद्र में पहुंच रहे अभ्यर्थियों से विवाद हो रहा था. पिछली परीक्षाओं में विवाद की स्थिति को देखते हुए व्यापमं ने इस बार पहले ही कलर कोड जारी कर दिया है.

नकल प्रकरण सामने आने के बाद बने नियम
13 जुलाई 2025 को पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर की भर्ती परीक्षा में बिलासपुर के केंद्र में नकल प्रकरण सामने आने के बाद व्यापम ने नए नियम बनाए हैं. 14 जुलाई 2025 को व्यापम ने पत्र जारी कर अभ्यर्थियों को परीक्षा में आधी बाहां के हल्के रंग के कपड़े पहनकर आने के लिए निर्देश दिए.

Related Articles

Back to top button