CG – दंतेश्वरी वार्ड में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की वार्ड बैठक संगठन विस्तार पर जोर…

दंतेश्वरी वार्ड में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की वार्ड बैठक संगठन विस्तार पर जोर
जगदलपुर। दंतेश्वरी वार्ड में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने संगठन के विस्तार के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया आज आयोजित वार्ड बैठक में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संगठन के लिए नए लक्ष्य निर्धारित किए।
बैठक का संचालन नगर मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने विजय महामंत्र के साथ किया, जबकि नगर अध्यक्ष प्रतीक गुरु ने अध्यक्षता की। बैठक में संघठन विस्तार और धर्मानंतरण के मुख्य विषय पर चर्चा की गई और वार्ड में नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिससे संगठन को नई ऊर्जा मिली।

वार्ड अध्यक्ष सुनील मंडल, वार्ड मंत्री करण कुर्रे, बजरंग दल वार्ड संयोजक सूरज सागर, वार्ड सतसंग प्रमुख मुकेश लहरे, वार्ड साप्ताहिक मिलन प्रमुख राहुल चंदेल, और वार्ड गौ रक्षा प्रमुख ओम चंदेल को नियुक्त किया गया, जिन्होंने संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
इस अवसर पर बजरंग दल के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें जगदीश ठाकुर, अजय प्रताप सिंह, तमिश राव, पवन राजा, रोहित झा, और कई अन्य शामिल थे। बैठक में उपस्थित सभी बजरंगियों ने संगठन के लिए काम करने का संकल्प लिया और आगे भी संगठन को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्धता जताई।



