छत्तीसगढ़

CG – जंगल में सजी थी महफिल : 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने, तभी पहुंच गई पुलिस, 8 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल सहित 54 हजार नगद जब्त….

कवर्धा। जिले के रेंगाखार जंगल में जुआरियों की महफिल सज रही थी। मुखबिर की सूचना पर रेंगाखार थाना पुलिस ने जंगल में दबिश दी, जहां एक दर्जन से अधिक लोग ताश के पत्ते लगाकर पैसे दांव पर लगा रहे थे। अचानक हुई कार्रवाई में 8 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जबकि कुछ आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे।

पुलिस ने मौके से जुआरियों के पास से नगद ₹54,700, आठ मोबाइल फोन जिनकी कीमत लगभग ₹58,000 आंकी गई है, ताश की गड्डी और प्लास्टिक की चटाई जब्त की। कुल ज़ब्ती का मूल्य करीब ₹1.12 लाख बताया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार जुआरियों में कबीरधाम जिले के अलावा पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के दमोह जिले से आए लोग भी शामिल हैं। सभी के पास से अलग-अलग नकद रकम और मोबाइल बरामद किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button