CG- इस मामले पर हो रही थी सभा, तभी गिरी आकाशीय बिजली, नाबालिग की मौत, चपेट में आए सरपंच-सचिव सहित कई ग्रामीण…..

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों से लगातार आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बदलते मौसम और तेज़ गर्जन के साथ बिजली गिरने से जान माल की हानि हो रही है. इसी बीच सूरजपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर ओड़गी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पाल केवला अगरिया पारा में आकाशीय बिजली गिरने से एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। छह अन्य ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए इस दर्दनाक हादसे ने सिर्फ एक परिवार को गहरा दुख दिया है।
दरअसल घटना उस समय हुई जब पाल केवला गांव में एक पारिवारिक विवाद के समाधान के लिए पंचायत सभा आयोजित की गई थी। सभा में ग्राम सरपंच मुकदेव चेरवा, सचिव पनालाल सिंह और जनपद सदस्य समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे। उसी दौरान 17 वर्षीय विजय चेरवा पास की एक किराना दुकान से पानी और नमक लाने के लिए मोटरसाइकिल से गया था और जैसे ही लौटा बाईक खड़े भी नहीं कर पाया था कि अचानक तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से विजय की मौके पर ही मौत हो गई।
बिजली गिरने की चपेट में आए अन्य लोगों में तीन महिलाएं, एक बच्ची और दो अन्य ग्रामीण शामिल हैं, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। बिजली की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सरपंच, सचिव और जनपद सदस्य भी कुछ देर के लिए बेहोश हो गए।
हादसे के बाद सबसे बड़ा झटका तब लगा जब घायलों को प्राथमिक उपचार तक नहीं मिल सका। नजदीकी छतरंग स्वास्थ्य केंद्र में केवल एक नर्स NHM पदस्थ है, जो वर्तमान में हड़ताल पर है। केंद्र पर न कोई डॉक्टर मौजूद था और न ही पैरामेडिकल स्टाफ.यही नहीं 108 एंबुलेंस भी समय पर नहीं पहुंच सकी। अंत में गंभीर घायलों को महतारी एक्सप्रेस 102 की मदद से कोरिया जिले के सोनहत अस्पताल पहुंचाया गया।