छत्तीसगढ़

CG -क्रूरता की हदें पार : किसी और के प्यार में पागल था पति! पत्नी को रास्ते से हटाने रची खतरनाक साजिश, गर्म पानी में डुबोया पत्नी का चेहरा, गर्म चिमते से जलाया शरीर…..

वाड्रफनगर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र में एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। उसने अपने मां और पिता के साथ पत्नी को एक हफ्ते तक ना सिर्फ बंधक बनाया, बल्कि उन्हें बेरहमी के साथ प्रताड़ित किया। पीड़िता के अनुसार, पति ने न सिर्फ बेरहमी से पीटा बल्कि गर्म लोहे जैसे चिमटे से शरीर को जलाया और गर्म पानी में चेहरा डुबाकर मारने की भी कोशिश की। शिकायत के बाद पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी पति आकाश तिवारी वाड्रफनगर में चाणक्य अकैडमी संचालित करता है। पीड़ित पत्नी ने पुलिस को बताया कि आरोपी पति पूर्व में भी उस पर हमला कर चुका है और उसका एक अन्य महिला से अवैध संबंध भी है। इस बार की प्रताड़ना इतनी भयानक थी कि पीड़िता को मुंह में कपड़ा ठूंसकर गर्म पानी में चेहरा डुबोने जैसी कोशिश की गई, जिससे उसकी जान मुश्किल में पड़ गई।

पीड़िता ने किसी तरह अपनी जान बचाकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर त्रिकुंडा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी आकाश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में सास-ससुर की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई है और संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता फिलहाल सुरक्षित है और उसका उपचार जारी है।

Related Articles

Back to top button