CG -पहाड़ के ऊपर टेंट लगाकर 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने, तभी पहुंच गई पुलिस, 15 जुआरी गिरफ्तार, 18 बाइक और नकदी बरामद…..

कटघोरा। कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 जुआरियों को लाखों रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. चैतुरगढ़ पहाड़ के ऊपर टेंट लगाकर 15 जुआरी 52 परियों पर दांव लगा रहे थे. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से लाखों रुपए, 18 बाइक और एक कार जब्त की गई है. पुलिस अधीक्षक की टास्क टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. मामला पाली थाना क्षेत्र का है.
पहाड़ पर जुआ खेलने वाले खतरों के खिलाड़ी कटघोरा इलाके के ही नहीं बल्कि पाली कोरबा, रतनपुर और पड़ोसी जिला बिलासपुर से भी आये हुए थे। बताया जा रहा है कि जुआ खेलने वाले जुआरी शराब और पानी पाउच के साथ चखना भी लेकर आते थे। जहां लाखों का जुआ चल रहा था। कोरबा पुलिस की टास्क टीम ने पाली में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक लाख से अधिक नकद, 18 बाइक और एक कार भी जब्त की है।
पुलिस ने 15 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है, जिनके पास से एक लाख से अधिक रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में कार्रवाई करते हुए जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक की टास्क टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी कटघोरा धर्म नारायण तिवारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि जुआ पहाड़ के ऊपर चल रहा था और कोरबा के अलावा पड़ोसी जिला से जुआ खेलने आये हुए थे। जहां 18 बाइक और एक कार जब्त के साथ 15 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। जिनसे एक लाख से कुछ अधिक बरामद किया गया है।