CG – धूमधाम हर्षोल्लास के साथ निकाली गई ठाकुर द्वारा मंदिर बागपत की वार्षिक रथयात्रा गणमान्य नागरिक हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर
उत्तर प्रदेश//बागपत नगर के राधा दामोदर चन्द्र महाराज मंदिर ठाकुर द्वारा बागपत की वार्षिक रथयात्रा 2025 ढोल-नगाड़ो और बैंड़-बाजों के साथ बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। सर्वप्रथम मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कृष्णानंद शास्त्री ने विधि-विधान के साथ पूजन कार्य संपन्न कराया। उसके उपरान्त भगवान का रथ चलाने के लिए सारथी का लक्की ड्रा निकाला गया। आनन्द गोयल निरोजपुर वालों को सारथी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। रथयात्रा ठाकुर द्वारा मंदिर से शुरू होकर सर्राफा बाजार, पक्का घाट मंदिर, कोर्ट रोड, नगर पालिका, बड़ा बाजार आदि स्थानों से होती हुई राधा दामोदर चन्द्र महाराज मंदिर ठाकुर द्वारा बागपत पर आकर संपन्न हुई। रथयात्रा का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और आरती उतारी। रथयात्रा के साथ चल रही मनमोहक झांकियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रही। रथयात्रा मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर समाजसेवियों द्वारा विभिन्न प्रकार के नाश्ते-पानी आदि की व्यवस्था की गयी थी। उपस्थित लोगों ने रथयात्रा के भव्य और सफल आयोजन के लिए श्री राधा दामोदर चन्द्र जी महाराज मंदिर ठाकुरद्वारा बागपत के अध्यक्ष विशाल गुप्ता, सचिव अजितेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष गौरव गुप्ता सहित समस्त मंदिर कमेटी की प्रशंसा की। श्री राधा दामोदर चन्द्र जी महाराज मंदिर ठाकुरद्वारा बागपत के अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने रथयात्रा में सहयोग करने के लिए मंदिर कमेटी की ओर से अग्रवाल समाज बागपत सहित समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सेन्ट एंजेल्स पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक अजय गोयल, अनिल मोहिनी चाय, महाराजा अग्रसेन भवन बागपत के अध्यक्ष कपिल गुप्ता उर्फ कन्हैया, मनीष गर्ग, सचिन गर्ग, अरविन्द गोयल निरोजपुर वाले, विपुल जैन पत्रकार, राजीव गुप्ता, अतुल गुप्ता, आलोक गुप्ता, विनोद गुप्ता, विवेक गोयल, राजीव गोयल, आदित्य गर्ग, अग्रिम गर्ग, बलराम गुप्ता, प्रिंस, मुन्ना गोयल, रोहित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मास्टर राकेश मोहन गर्ग, सतीश गुप्ता, विनित गुप्ता, एड़वोकेट आशुतोष अग्रवाल, सचिन गुप्ता बड़ौत एलआईसी, सचिन गुप्ता सिंगर बड़ौत, आकाश बंसल बड़ौत, विनोद अग्रवाल बड़ौत, सूर्य प्रकाश चौहान, सुरेन्द्र चौहान, अमित चंदोरिया, ललित माधवदास गोपाल, नीरज वर्मा उर्फ मोनू, प्रकाश चौधरी, निशांत वत्स, समीर वत्स, नरेश गुप्ता, दीपक गुप्ता पैट्रोल पम्प वाले, पंकज गुप्ता टटीरी, विकास जैन, सचिन जैन, मनोज गोयल सहित सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।