CG – कचरे और गंदगी से भरे तालाब को सरपंच पंच सहित ग्रामीण जन साफ सफाई कर दे रहें अपना श्रमदान…

कचरे और गंदगी से भरे तालाब को सरपंच पंच सहित ग्रामीण जन साफ सफाई कर दे रहें अपना श्रमदान
सक्ती। जिले के जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धमनी गांव के बीच बस्ती में 14 एकड़ में फैली बालचंद तालाब जो पिछले दस पंद्रह सालों से साफ-सफाई नहीं होने के अभाव में बहुत ही गंदगी और कचरे से भर गई है साथ ही उसमें का पानी ना तो नहाने का लायक है नहीं।
उसमें का पानी को गाय भैंस पी सकते है बहुत ही बुरी तरह से जलकुंभी और खुजली दार वाले पौधों से भर गई है जिसे ग्राम पंचायत धमनी के नवनिर्वाचित सरपंच पंच और ग्रामीणों ने मिलकर दो-तीन दिनों से लगातार साफ सफाई कर श्रमदान कर रहे हैं पर जलकुंभी और खुजली दार पौधों ने पूरे तालाब को अपने चपेट में ले रखा है एक जमाने में बालचंद तालाब बहुत ही सुंदर और मनमोहक हुआ करता था और उसमें का पानी बहुत ही शुद्ध निर्मल था।
सभी ग्रामवासी उसमें नहाते थे और साफ-सफाई भी करते रहते थे किंतु पिछले दस पंद्रह वर्षों से तालाब की साफ सफाई नहीं हुई थी जिसके वजह से जलकुंभी और बदबूदार पौधे से तालाब का पानी पूरी तरह से प्रदुषित और गंदा हो गया है जिसे फिर निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए ग्राम पंचायत धमनी के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जन मिलकर साफ सफाई कर श्रमदान कर रहे हैं साथ ही इस नेक कार्य के लिए श्रमदान कर रहे लोगों का ग्रामवासी बड़ी सराहना कर रहे हैं।