CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में टॉर्चर पर उतारू ठंड, 18 जिलों के लिए भीषण ठंड की चेतावनी हुई जारी, इस तारीख तक अलर्ट मौसम विभाग ने किया जारी……

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत अन्य कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रायपुर में सुबह से घना कोहरा छाने के साथ-साथ कड़ाके ठंड पड़ रही है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाया हुआ है। मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक के लिए शीतलहरी की चेतावनी जारी की है। राजधानी रायपुर सहित लगभग पूरे छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक 14 जनवरी तक ठंड से कोई राहत नहीं मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक 7 और 8 जनवरी को 18 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी और बेमेतरा जिले के लिए चेतावनी दी गयी है।
वहीं 9 जनवरी तक के लिए रायपुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद, कबीरधाम, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और बेमेतरा जिले में शीतलहरी की चेतावनी दी गयी है।



