CG – हैरतअंगेज : मच्छरों ने काटा तो मारकर उन्हें थैले में किया पैक, फिर पहुंच गया नगर निगम ऑफिस, बोला- इसकी जांच……

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम के खिलाफ विरोध का एक बिल्कुल अलग और चौंकाने वाला तरीका देखने को मिला। शहर के वामनराव लाखे वार्ड अंतर्गत गोपिया पारा, दंतेश्वरी मंदिर क्षेत्र में रहने वाले दाऊ लाल पटेल को मच्छरों ने काट लिया। युवक को आशंका थी कि कहीं मच्छर डेंगू फैलाने वाला न हो। इसी डर में उसने मच्छरों को मारकर पॉलीथिन में बंद किया और सीधे रायपुर नगर निगम कार्यालय पहुंच गया।
दाऊ लाल पटेल ने बताया कि मच्छर काटने के बाद उन्होंने पास के एक डॉक्टर से संपर्क किया। डॉक्टर ने सलाह दी कि मच्छर की जांच करवा ली जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह डेंगू या मलेरिया फैलाने वाला तो नहीं है। इसके बाद युवक सामाजिक कार्यकर्ता विजय सोना और नगर निगम नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी के साथ स्वास्थ्य अधिकारी से मिलने पहुंचा।
स्वास्थ्य अधिकारी को दिखाई पॉलीथिन में बंद मच्छर
युवक ने स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही को पॉलीथिन में बंद मच्छर दिखाए और अपनी आशंका जाहिर की। नगर निगम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत मच्छरों की जांच करवाई। मच्छरों को कालीबाड़ी स्थित एंटोमोलॉजिस्ट के पास भेजा गया।
कुछ ही देर में जांच रिपोर्ट सामने आ गई, जिसमें बताया गया कि मच्छर साधारण हैं और वे डेंगू फैलाने वाले नहीं हैं। स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही ने बताया कि युवक की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संबंधित इलाके में एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग के निर्देश दिए गए हैं।



