अन्य ख़बरें

CG – ज़ब छेरछेरा के अवसर पर जोंधरा की सेवा टीम पहुंची घर घर और लोगों का मिला समर्थन इतना हुआ कलेक्शन जानें सेवा टीम से जुड़ी सारी बातें पढ़े पूरी ख़बर

जोंधरा//बीते शनिवार 3 जनवरी कों छत्तीसगढ़ का लोकपर्व छेरछेरा त्यौहार मनाया गया और सभी वर्ग के लोगों नें घर घर पहुंच कर छेरछेरा कोठी के धान ल हेरते हेरा बोलते और धान मांगते देखें और सुनें गए।

पर मस्तूरी विधानसभा के अंतिम छोर में शिवनाथ नदि के किनारे बसे जोंधरा में एक सेवा टीम वर्षो से कार्य कर रही है जो प्रत्तेक रविवार कों गांव के उन जगहों की साफ सफाई करती है जहाँ गंदगी पसरी होती है इनके द्वारा गांव में हरियाली कों भी बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके तहत इनके द्वारा लगातार छायादार फलदार पौधे रोपे जा रहें है इनकी टीम रविवार आने से पहले उन जगहों कों चिन्हित किया जाता है फिर रविवार कों इनकी पूरी टीम निकल पडती है उस जगह की साफ सफाई करने इस सेवा टीम कों अपने ही खर्च पर सारा कार्य करना होता है और सेवा टीम की आर्थिक स्थिति सुदृण करने इनकी पूरी टीम छेरछेरा के अवसर पर निकली और पुरे गाँव का भ्रमण किया गया जहाँ ग्रामीणों का भी सेवा टीम कों भरपूर सहयोग मिला और धान और नगदी सभी कों मिला कर सेवा टीम कों टोटल 7034 रु.का सहयोग प्राप्त हुआ जिसका उपयोग आगामी दिनों में सेवा टीम क्षेत्र की साफ सफाई और वृक्षारोपण में करेंगी।

इस सेवा टीम में सभी जाती वर्ग के लोंग जुड़े है जिनका उदेश्य गाँव में स्वच्छता कों बढ़ावा देना और गांव कों हरा भरा रखना है जिसमे फिरत थवाईत छोटू तिवारी ईश्वर श्रीवास संजय पटेल सूरज चंदेल गोपी प्रजापति परदेशी प्रजापति गीता पटेल नारायण पटेल वीर सिंह यादव सागर पटेल विकास तिवारी राजकुमार थवाईत राजू प्रजापति लखन कैवर्त रामचंद्र चंदेल शामिल है।

Related Articles

Back to top button