विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत और दस दिनों की बहस के बाद बीजेपी ने एलान कर दिया है कि फडणवीस भाजपा विधायक दल के नेता और राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.
मुख्यमंत्री पद के चुनाव के लिए दिल्ली से आईं केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज उनके नाम पर मुहर लगा दी.
बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा और पंकजा मुंडे ने प्रस्ताव का समर्थन किया.
ठीक चार महीने पहले जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आए तो बीजेपी महाराष्ट्र में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. ऐसे में इस चुनाव परिणाम के साथ देवेंद्र फडणवीस के भविष्य के बारे में कयास लगाए जाने लगे थे.
ऐसा अनुमान लगाया जाने लगा था कि पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें कैबिनेट में जगह दे सकते हैं या उन्हें पार्टी अध्यक्ष भी बनाया जा सकता है.
हालांकि, क्रिकेट की तरह सियासत में भी कभी भी कुछ भी हो सकता है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को मिली बड़ी जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर सीएम बनने जा रहें हैं.
देवेंद्र फडणवीस का 2019 को वो बयान अक्सर सोशल मीडिया पर छाया रहता है, जिसमें उन्होंने कहा था, 'मैं समंदर हूं लौट कर आऊंगा.'