छत्तीसगढ़

CG – पत्नी का गैर मर्द से था अफेयर, शक में पति ने इस खौफनाक वारदात को दिया अंजाम…..

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक व्यक्ति पर टांगी से हमला करने का मामला सामने आया है। पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते पति ने एक युवक पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उसे रायगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है जहाँ उसका उपचार जारी है।

घटना मालखरौदा थाना क्षेत्र के पोता गांव की है। घटना की सूचना पर मालखरौदा थाना पुलिस ने हमलावर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पोता गांव का युवक ओम केंवट नहर किनारे गया हुआ था। इसी दौरान आरोपी लक्ष्मी यादव, पत्नी के चरित्र पर शक के चलते, टांगी लेकर वहां छिपा बैठा था।

युवक के पहुंचते ही उसने ओम केंवट पर टांगी से प्राणघातक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ओम को पहले मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button